अल्पाका की लैब्राडोर डाग्स ने की परवरिश
चाहे इंसान हो या फिर जानवर, हर किसी को प्यार चाहिए होता है। अगर उन्हें बचपन से ही किसी से प्यार मिल रहा हो, तो उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वे इंसान के साथ हैं या फिर जानवर के साथ। कुछ ऐसा ही हुआ एक अल्पाका के साथ, जिसे उसके ओनर ने पैदा होने के कुछ दिन बाद ही गोद ले लिया था। अब वो खुद को उनके परिवार का हिस्सा समझती है।
जिस जानवर को बचपन में उसकी मां ने छोड़ दिया, उसे एक शख्स ने अपने 3 कुत्तों के साथ पाल-पोसकर बड़ा किया और अब वो खुद को उन्हीं की तरह समझती है। अल्पाका भेड़ की तरह दिखने वाला एक जानवर होता है और साइज में काफी बड़ा हो जाता है। एनी नाम की एक अल्पाका को ओनर्स ने शानदार जिंदगी दे रखी है और उसके लिए अपनी कार है, जिसमें वो सफर करती है। एनी नाम की अल्पाका के जन्म के बाद ही उसकी मां ने उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद डैनी नाम के शख्स ने उसे गोद ले लिया और वे अपने साथ उसे रखने लगे। उसे बेहद छोटी उम्र से उन्होंने अल्पाका को पाला और उसका नाम एनी रख दिया। स्कॉटलैंड के स्टर्लिंग में रहते हुए एनी 3 लैब्राडोर डॉग्स और 2 बिल्लियों के साथ ही रहती और उन्हीं के साथ सोती। चूंकि लैब्राडोर डॉग्स के फर काफी कुछ उसकी तरह थे, ऐसे में उनके साथ रहते हुए एनी खुद को अल्पाका के बजाय कुत्ता समझने लगी है। एनी पहले घर के अंदर ही रहती थी, लेकिन उसकी बढ़ती लंबाई और इससे होने वाली दिक्कतों के बाद उसे पोर्च में शिफ्ट कर दिया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com