ईरान दौरे पर क्या पुतिन का हमशक्ल गया था?
कीव। यूक्रेन के एक खुफिया प्रमुख का मानना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बजाय इस हफ्ते ईरान में एक समिट में उनके हमशक्ल ने हिस्सा था। इंटेलिजेंस प्रमुख मेजर-जनरल कायरलो बुडानोव ने एक लाइव इंटरव्यू में कहा कि संभवतः पुतिन का एक हमशक्ल ईरान और तुर्की के राष्ट्रपतियों से मिलने के लिए तेहरान गया था। उन्होंने कहा, मैं सिर्फ इशारा करूंगा। पुतिन को प्लेन से निकलते समय देखिए। क्या वह पुतिन ही हैं? द मिरर की खबर के अनुसार, तेहरान में अपने प्रेसिडेंशियल प्लेन की सीढ़ियों से नीचे उतरते समय रूसी नेता कुछ अजीब लग रहे थे। यूक्रेनी सूत्रों का कहना है कि वह अजीब तरह से आगे बढ़ रहे थे। सामान्य से ज्यादा सतर्क दिख रहे थे। खबर के मुताबिक रूसी प्रधानमंत्री अपनी जैकेट उतारते और गाड़ी में बैठते वक्त बनावटी लग रहे थे। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने कथित तौर पर कई मौकों पर पूर्व नेताओं के बॉडी डबल्स का इस्तेमाल किया था। उदाहरण के लिए लंबे समय तक सोवियत सुप्रीमो जोसेफ स्टालिन और लियोनिद ब्रेजनेव के कई मौकों पर हमशक्ल भेजे गए थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com