गायत्री शक्तिपीठ जम्होर में आद्रा नक्षत्र के अवसर पर विश्व शांति हेतु हवन व पूजा-पाठ
औरंगाबाद से हमारे संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप अवस्थित गायत्री शक्तिपीठ जम्होर के प्रांगण में किसानों का महत्वपूर्ण नक्षत्र आद्रा के अवसर पर मंदिर परिसर में विश्व शांति हेतु विशेष हवन एवं पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त नेतृत्व पूजा कुमारी एवं प्रज्ञा कुमारी ने किया।साथ ही साथ शक्तिपीठ के सक्रिय कार्यकर्ता कुंदन कुमार के पुत्री का नामकरण संस्कार संपन्न कराया गया। इस क्रम में उनकी पुत्री का नाम प्रज्ञा कुमारी रखा गया। विदित हो कि गायत्री शक्तिपीठ जम्होर स्थापना काल से ही सनातन के निमित्त विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहता है। साप्ताहिक हवन एवं पूजा-पाठ के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी इस शक्तिपीठ द्वारा विशेष आयोजन किए जाते हैं। सामूहिक दहेज रहित आदर्श विवाह, हिंदू धर्म रीति रिवाज से संबंधित विभिन्न तरह के संस्कारों का भी यहां आयोजन किया जाता है। आज के इस कार्यक्रम में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के सहायक प्रबंधक ट्रस्टी नवनीत कुमार,अशोक प्रसाद शौंडिक,राम ध्यान साहू,रितिक कुमार,शौंडिक,रामेश्वर प्रसाद,श्रवण कुमार एवं पंकज कुमार गुप्ता सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com