Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बादल और बरसात

बादल और बरसात

जय प्रकाश कुँवर
सहन नहीं होती अब गर्मी,कब वरसोगे बादल तुम।।
देख रही पथरायी आंखें,नभ में तेरा दौड़ लगाना।
कभी छुपाना सूर्य देव को, त्वरित गति से आना जाना ।
पड़ी दरारें खेतों में अब ,जीव जन्तु सब तड़प रहे हैं ।
झुलस रही है सब हरियाली , अब कब दरश दिखाओगे तुम ।
आना था तुमको आषाढ़ में ,सावन भी अब बीत रहा है ।
कहीं तुम्हारी भयानकता से ,मानव उब कर चीख रहा है ।
इसी देश के कुछ जगहों में ,बादल फटना जारी है ।
बाढ़ विनाश के तुम हो भागी , न्याय तुम्हारी न्यारी है ।
उत्तर में बादल का फटना , पश्चिम पुरब में बाढ़ ।
सावन भादो आना बाकी ,हाल ये रहा आषाढ़ ।
दक्षिण भारत में भी रहा , कमोवेश यह हाल ।
केवल मध्य ही रहा तड़पता ,हाल हो रहा बेहाल ।
किसी को इतना दिया है कि , पाने वाला भी रो रहा है ।
कहीं का मानव आस में तेरे , आसमान को देख रहा है ।
काले बादल उधर चले गए , उजले हम पर मंडराएं ।
आशा की अब तुम बरसोगे ,पवन लिए तुझे उड़ जाए ।
जो गंभीर काले घन रहते , तो हमको भी आशा रहती।
अब वरसोगे अब वरसोगे ,मन की भावनाएं ये कहती ।
पर जब टुकड़े हो बिखर जाते, उड़ जाते तुम पवन वेग से ।
मर जाती है दिल की आशा , तड़प उठता है दिल उद्वेग से ।
अट्टहास तब सूर्य लगाते , और हमें है खुब रुलाते ।
फिर भी तुम न पसीज पाए हो ,ना तर्जन ना गर्जन करते ।
सारा देश तुम्हारा ही है , पर ये कैसा न्याय तुम्हारा ।
देते किसी को हद से ज्यादा , किसी को इतना क्यों तड़पाते ।
इससे तो सब दुखी होते हैं , नहीं पाने वाला खुब रोता है ।
पर अत्यधिक पाने वाला तो , अपना सब खोता है ।
हे इन्द्र देव के दूत बादल तुम , अब तो हम पर रहम दिखाओ
पुरब, पश्चिम, उत्तर दक्षिण ,पुरा हुआ अब मध्य में आओ ।।
तुमको हम सब देव हैं कहते , तो क्या देव का यही न्याय है ।
छिनना प्राण और आशियाना , यह तो केवल अन्याय है ।
ऐसा होता रहा तो तुम ही , इस अन्याय के भागी बनोगे ।
समदर्शी बन जीतो दिल सबका , सबका तुम साथी बनोगे ।
देख तुम्हारा छोटा टुकड़ा , ऐसा सबको लगता है अब ।
लुटा दिए सब बादल फटने में , बचा नहीं है तुममें कुछ अब ।
तो क्या यों हम रहे तड़पते ,या फिर तुम बरसोगे हम पर ।
या फिर बाढ़ विनाश ही लेकर , आओगे समय चुकने पर ।
ऐ सावन के बादल तुम अब , इतना सब को मत तड़पाओ ।
दौड़ो मत केवल आकाश में , अब तो धरती पर आ जाओ ।
कुछ तो न्याय दिखाओ मेघा , बनो ना ऐसा निष्ठूर तुम ।
इन्द्र देव से प्रेरित हो तुम , अब मत देर लगाओ तुम ।।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ