हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज से भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हो रही है। इस बैठक के लिए बीजेपी ने विशेष तैयारियां की हैं। पार्टी ने इस बैठक से पहले ही अपने कई वरिष्ठ नेताओं को तेलंगाना की सभी 119 विधानसभाओं में तैनात कर दिया था, जहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकों और सम्मेलनों में हिस्सा लिया। वहीं कल शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हैदराबाद में एक रोड शो भी किया था। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पिछले दिनों चार राज्य में चुनावों में मिली विजय, आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आठ साल की सफलताओं जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी का हैदराबाद में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक करने का मकसद दक्षिण में अपने लिए राजनीतिक जमीन तैयार करना है और इसी क्रम में तेलंगाना उसका पहला लक्ष्य है। खबर है कि इस सम्मलेन के दौरान तेलंगाना की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति समेत दक्षिण भारत के अन्य क्षेत्रीय दलों को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा की सकती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com