तिब्बत व नेपाल के हिन्दी भाषी लोगों को चीन कर रहा सेना में भर्ती
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (स्।ब्) पर भारत के खिलाफ नए-नए हथकंडे अपना रही है। इसी कड़ी में अब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी तिब्बत और नेपाल से उन लोगों की भर्ती कर रही है जो हिंदी भाषा की अच्छी समझ रखते हैं और खुफिया जानकारी हासिल करने में समक्ष हों। एक लेटेस्ट इंटेजिलेंस इनपुट में यह बात सामने आई है। इस खुफिया सूचना में कहा गया है कि, इस भर्ती अभियान को बढ़ाने के लिए तिब्बत सैन्य जिले के अधिकारी हिंदी ग्रेजुएट्स की तलाश में यूनिवर्सिटी का दौरा कर रहे हैं। तिब्बत सैन्य जिला पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड के अधीन है और एलएसी के निचले हिस्से की देखरेख करता है जिसमें भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और साथ ही उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं। खुफिया जानकारी के अनुसार, पीएलए के वेस्टर्न थिएटर कमांड द्वारा आयोजित बड़े पैमाने पर यह भर्ती अभियान लगभग पूरा हो गया है। इससे पहले तिब्बत सैन्य जिले के पीएलए अधिकारियों ने हिंदी भाषियों के लिए करियर के अवसर जैसे मुद्दे पर लेक्चर देने के लिए चीन के कई विश्वविद्यालयों और स्कूलों का दौरा किया था। देश के रक्षा सूत्रों ने बताया कि, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नियमित मिलिशिया यूनिट की भर्ती करने के बजाय ज्यादा से ज्यादा तिब्बतियों को रिक्रूट करने पर फोकस करती आई है। कई खुफिया जानकारियों में यह बात सामने आई है कि चीन की सेना ने पिछले साल भी तिब्बतियों को भर्ती करने के लिए अभियान चलाया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com