मणिपुर के नोनी में भूस्खलन में शहीद हुए गोरखा जवानों को अनीत थापास द्वारा दी गई अंतिम विदाई
अनीत थापास द्वारा दी गई दिवंगत योद्धाओं को अंतिम विदाई सिक्किम से संवाददाता दीपक फुएल की खबर मणिपुर के नोनी में भूस्खलन में शहीद हुए गोरखा जवानों के शवों को आज सेना द्वारा बागडोगरा हवाईअड्डे पर लाया गया. सेना ने अपनी परंपरा के अनुसार वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। इंडियन गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष अनीत थापा ने भी योद्धाओं को फूल चढ़ाकर विदाई दी. उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की कि आज शाम शहर के बाजार में मोमबत्तियां जलाकर और मोमबत्तियों की रैलियों में भाग लेकर वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाए. उन्होंने कहा, "मैं शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा हूं।" उन्होंने आज शाम मृतकों को श्रद्धांजलि देने की अपील करते हुए कहा, "मैं दार्जिलिंग, खरसांग, मिरिक और कालेबुंग के सभी 45 समुदायों के लोगों से अपील करता हूं कि वे आज शाम अपने घरों में मोमबत्तियां चढ़ाकर दिवंगत नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। कैंडल रैली में भाग लें। हमारे वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि।" अनीत थापा के नेतृत्व में गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ इंडिया ने हाल ही में संपन्न जीटीए चुनाव 2022 में बहुमत हासिल किया है। पार्टी जीत को जीत के जश्न के तौर पर मना रही है. वह मणिपुर के नोनी में भूस्खलन, पहाड़ी पर कई गोरखा भाइयों के मारे जाने की खबरों के बाद कल ही विजय समारोह स्थगित करने की घोषणा कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मणिपुर में मारे गए भाई हमारे हैं। मैं आपसे इसे स्थगित करने का आग्रह करता हूं। यह है जीत का जश्न नहीं, शोक संतप्त परिवार के घर जाकर मदद करें।" दिव्य रश्मि ! धर्म, राष्ट्रवाद , राजनीति , समाज एवं आर्थिक जगत की खबरों का चैनल है | जनता की आवाज़ बनने के उदेश्य से हमारे सभी साथी कार्य करते है अत: हमारे इस मुहीम में आप के साथ की आवश्यकता है |हमारे खबरों को लगातार प्राप्त करने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करना न भूले और बेल आइकॉन को अवश्य दबाए | खबर पसंद आने पर👉 हमारे "चैनल" को Subscribe, वीडियो को Like 👍 & Share↪ , जरुर करें चैनल को सब्सक्राइब करें खबर को शेयर जरूर करें Facebook : https://ift.tt/ap1elqF Twitter https://twitter.com/DivyaRashmi8 instagram : https://ift.tt/IK4X7zP visit website : https://ift.tt/135Z7gP
via YouTube https://www.youtube.com/watch?v=Y49lRHfY5TM
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com