प्रधानमन्त्री मोदी के आगमन की पूर्व संध्या पर आज एक लाख दीयों से जगमग हुआ बाबानगरी देवघर, टावर और VIP चौक पर रही खास तैयारी
देवघर से हमारे संवाददाता विकास कुमार सिंह की खास खबर
देवघर 11 जुलाई 2022 को लगभग 7 बजे संध्या पर पीएम मोदी के आगमन के ठीक 1 दिन पहले शाम के वक्त टावर चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक , VIP चौक और कई गलियों में एक लाख से ज्यादा दीये जलाए गए . इसके अलावा स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घर के सामने एक-एक दिया जलाकर दीपावली जैसा नज़ारा प्रस्तुत किया| आज शाम को बाबा नगरी में दीपावली जैसा नजारा देखने को मिल रहा था | पूरे देवघर टावर चौक से लेकर वीआईपी चौक तक लगभग सवा लाख दियो का दीपोत्सव मनाया गया जिसमें हमारे गोंडा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे , विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी , देवघर के विधायक नारायण दास भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय लोगों ने मनाया | जनसैलाब टावर चौक से लेकर के पूरे देवघर में देखने को मिला | आज यह लग रहा था कि मानव दीपावली से कम नहीं था । जिधर भी नजर घुमाव उधर से दिवाली का नज़ारा और सभी की जुबान पर एक ही चर्चा है कि मोदी जी का कार्यक्रम कितना बढ़िया से बढ़िया तरीके से बनाना जा सके और इसके लिए शानदार व्यवस्था की गई है जिसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और एसपीजी की टीम भी लगातार आकर अपना निरीक्षण कर रही है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आने वाले हैं. देवघर दौरे के दौरान पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट समेत झारखंड को कई सौगातें देंगे. वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा बैद्यनाथ के दर्शन-पूजन भी करेंगे.
ऐसे में पीएम मोदी के आगमन के ठीक 1 दिन पहले शाम के वक्त टावर चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक और कई गलियों में एक लाख से ज्यादा दीये जलाकर लोगों ने अपने नेता का स्वागत किया .
देवघर में 1 लाख दीये जलाने को लेकर स्थानीय कुम्हारों में भी खुशी देखने को मिल रही है. दरअसल कुम्हारों को इन दिनों लगातार दीयों के ऑर्डर मिल रहे हैं. देवघर के जसीडीह के कुम्हार बस्ती के अनिल पंडित इन दिनों दीया बनाने में जुटे हुए हैं. वह बताते हैं कि 2 साल के बाद इनके घर खुशियां वापस लौटी है. बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय आनंद झा के द्वारा इस दीप उत्सव की तैयारी की जा रही है और इनके द्वारा ही अनिल पंडित को 70 हजार दिए बनाने का काम दिया गया है. ऐसे में पूरा परिवार दिन-रात दीये बनाने में जुटा हुआ था .
उद्घाटन कार्यक्रम में हेमंत सोरेन भी रहेंगे मौजूद
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आने वाले हैं. पीएम देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ देवघर एम्स के ढाई सौ बेड का अस्पताल का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके साथ-साथ पीएम कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. वहीं पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे .हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com