जीविका एवं बिहार मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान कोईलवर, भोजपुर के बीच एम0ओ0यू0 (डवन्) हस्ताक्षरित किया गया।
पटना-01 अगस्त, 2022 को अस्पताल प्रबंधन सहयोग सेवाओं के कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) एवं बिहार मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान कोईलवर, भोजपुर के बीच आज दिनांक-01.08.2022 को एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया। यह एम0ओ0यू0 जीविका द्वारा संचालित “दीदी की रसोई“ के द्वारा (बिमहास) के अन्तःवासी मरीजों को कैंटीन सुविधा, हाउसकीपिंग (सफाई एवं लाॅन्ड्री) तथा मरीजों के कपड़ों की सिलाई की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। इस एम0ओ0यू0 पर जीविका की तरफ से श्री राहुल कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी तथा ठप्डभ्।ै (बिमहास) की ओर से डाॅ0 जयेश रंजन द्वारा हस्ताक्षर किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सभागार में किया गया तथा कार्यक्रम में श्री प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री के0 सेंथिल कुमार, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, श्री कौशल किशोर, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com