पाकिस्तान में सड़क हादसा, 20 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक इस सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस तेल से भरे एक टैंकर के साथ टकरा गई। टक्कर होते ही टैंकर और बस में आग गई। यह हादसा मुल्तान-सुक्कुर मोटरवे पर तड़के सुबह हुआ। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन हादसे में 20 लोगों की जान बचाने में नाकाम रही। मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर ताहिर वातू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लाहौर से कराची जा रही एक बस जलालपुर पीरवाला के पास एक तेल टैंकर से टकरा गई जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। मुल्तान के कमिश्नर आमिर खट्टक ने घटना की पुष्टि की है। मुल्तान पुलिस ने ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी है। इसके साथ ही चार फोटो भी शेयर किए हैं। फोटो में टैंकर को बुरी तरह से आग की लपटों में क्षतिग्रस्त दिखाया गया है। टैंकर में हजारों लीटर तेल भरा हुआ था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com