राज्यपाल ने बिहार मंत्रिपरिषद् के 31 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी
पटना, 16 अगस्त, 2022 को महामहिम राज्यपाल श्री फागू चैहान ने बिहार मंत्रिपरिषद्् के 31 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में पूर्वाह्न 11.30 बजे से आयोजित किया गया।
राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद्् के सदस्य के रूप में श्री विजय कुमार चैधरी,श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्री आलोक कुमार मेहता, श्री तेज प्रताप यादव, मो॰ आफाक आलम, श्री अशोक चैधरी, श्री श्रवण कुमार, श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव, डाॅ॰ रामानन्द यादव, श्रीमती लेशी सिंह, श्री मदन सहनी, श्री कुमार सर्वजीत, श्री ललित कुमार यादव, श्री संतोष कुमार सुमन, श्री संजय कुमार झा, श्रीमती शीला कुमारी, श्री समीर कुमार महासेठ, श्री चन्द्र शेखर, श्री सुमित कुमार सिंह, श्री सुनील कुमार, श्रीमती अनिता देवी, श्री जितेन्द्र कुमार राय, श्री जयन्त राज, श्री सुधाकर सिंह, श्री मो॰ जमा खान, श्री मुरारी प्रसाद गौतम, श्री कार्तिक कुमार, श्री शमीम अहमद, श्री शाहनवाज, श्री सुरेन्द्र राम एवं श्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं श्री जीतन राम माँझी, विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, राज्य सरकार के वरीय पदाधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण व अन्य लोग उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com