चीन में मिला नया ‘लैंग्या वायरस’, 35 लोग संक्रमित
बीजिंग। देश दुनिया में अभी कोरोना वायरस खत्म भी नहीं हुआ कि चीन में एक और नए खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। चीन में फैले नइ नए वायरस का नाम लैंग्या हेनिपा वायरस है और 35 लोगों में इस वायरस के चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है। यह पूर्वी चीन में बुखार वाले रोगियों के गले से लिए गए सैंपल में पाया गया है। इस नए वायरस के मिलने से एक बार फिर लोगों को टेंसन में डाल दिया है। इस वायरस के अध्यन करने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक ये वायरस जानवरों से इंसानों में आया हो सकता है। यह बुखार के मामलों से जुड़ा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों में बुखार, थकान, खांसी, जी मिचलाना और उल्टी आदि के लक्षण दिख रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक लैंग्या हेनिपा से संक्रमित 35 लोगों में से 26 मामलों में बुखार, चिड़चिड़ापन, खांसी, एनोरेक्सिया, मायलगिया, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com