नीतीश ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
- भाजपा ने मनाया विश्वासघात दिवस
पटना। नीतीश कुमार ने आज 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपते हुए नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी इसे नीतीश कुमार का धोखा करार दे रही है. इसी के विरोध में भाजपा के पटना स्थित कार्यालय में नई सरकार के खिलाफ विशासघात दिवस मना रही है। इसी क्रम में पटना के बीजेपी ऑफिस में कई वरिष्ठ नेता धरना पर बैठे हैं. पटना में वीर चंद पटेल मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश ऑफिस के सामने भाजपा नेता धरना पर बैठे हैं. वहीं, 11 अगस्त को जिला और ब्लॉक के सामने भी धरना प्रदर्शन करने की घोषणा भी बीजेपी ने की है। इस धरना में बिहार बीजेपी के कई नेता इसमें शामिल हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, शाहनवाज हुसैन समेत वरिष्ठ नेता बीजेपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए और नई सरकार के गठन को लोकतंत्र के खिलाफ कदम बताया गया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com