सौभाग्य स्कीम से 971 परिवारों के घर हुए रोशन
शिमला। बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने कहा कि जिला शिमला में सौभाग्य स्कीम के अंतर्गत 971 लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन देने की के लिए 29 लाख 90 हजार रुपए व्यय किए गए हैं। लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बिना एनओसी से बिजली के कनेक्शन प्रदान किए जा रहे है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज प्रदेश में सैकड़ों परियोजनाओं को शुरू किया गया है। प्रदेश में लोगों को आज 125 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। यह बात उन्होंने गेयटी थियेटर के बहुउददेशीय हॉल में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावरध्2047 के ग्रैंड फिनाले के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय बिजली महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावरध्2047 के ग्रैंड फिनाले के अवसर पर राष्ट्र स्तरीय बिजली महोत्सव समारोह की अध्यक्षता वर्चुअल माध्यम से की, जिसमें उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया और विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी स्थापित किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com