जनादेश का नतीजा
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
चच्चा और भतीजा
उलटकर रख दिये है
लोकतांत्रिक जनादेश का नतीजा
जब थे सत्ता से दूर
तब लगता था इन्हें कि
यहां की सरकार निकम्मी है
सांप्रदायिक और दंगाई भी
लेकिन जैसे हीं हुआ
उस डबल इंजन का बंटाधार
ये सेकुलर लोग
बन बैठे उसी पल्टीमार का
अपने हीं स्वार्थ के अवसर में
उसकी सत्ता के खेवनहार
और आज सब मिलकर
दिखाने लगे अपने वास्तविक रूप
जो कलतक थे चुप
वार कर रहे हैं पीठ पर छुप
कि तुम सब करते हो वही काम
जिससे नई सरकार हो बदनाम
पर कान खोलकर सुन लो
पुरा नहीं होगा तेरा कुछ
चाहे जैसा भी ख्वब बुन लो
कभी पुरी नहीं होगी तेरी मांग
जो मैनें खुंटी पर दिया टांग
हर बार बारबार लगातार
जिसे वो सत्तामद में कोस रहा है
वह भी वही है मुझे अफसोस रहा है
जो कल की सरकार पर
तैयारी थ चलाया को गोली
वही आज पाला बदलने से
बोलने लगा उसी की बोली
बन सत्ता का दलाल चाटूकार
स्वार्थी,अवसरवादी,चाटूकारों से
आक्रांत है मेरा ये देश
जहाँ का हर महकमा आज
आकंठ निमग्न है भ्रष्टाचार में
फिर भी नारा है विकासशील बिहार
जबकि वो बेपेंदी का लोटा
बस लुढकता रहता है
कभी इधर तो कभी उधर
कुर्सी कुमार पल्टीमार
रोज निकालता है फरमान
करने के लिए सबको परेशान
गरीबी,असमानता,भय और भुख
देखकर भी उसे नहीं होता दुख
नहीं दिखती है उसे बेरोजगारी
कमर तोड महंगाई बिमारी लाचारी
भले बना फिरता है वो नबाब का नाती
वो शुरु से हीं रहा है विश्वासघाती
अव्वल दर्जे का गद्दार
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com