Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

स्वतंत्रता के अनाम शहीद

स्वतंत्रता के अनाम शहीद

क्या है आजादी का मतलब
देश प्रेम वो मतवाले
लहू बहाया जिन वीरों ने
बलिदानी वो दीवाने


मातृभूमि पर मिटने वाले
डटकर लोहा लेते थे
देश भक्ति में ऐसे झूले
फांसी तक चढ़ लेते थे


जलियांवाला बाग साक्षी
अमर कथा उन वीरों की
वंदे मातरम कह गए जो
वीर गाथा उन रणधीरों की


ध्वज तिरंगा हाथ में लेकर
जय हिंद का नारा था
वतन परस्तों को अपना
देश बड़ा ही प्यारा था


अमर सपूत भारत माता के
जोश जज्बा से पूरे भरपूर
जांबाजो का भाल चमकता
चेहरे पर था जोशीला नूर


आजादी की जंग में
जब उठ रही चिंगारी थी
एक अकेली नारी भी
तब सौ सौ पर पड़ती भारी थी


राष्ट्रधारा में कीर्तिमान
बस देशप्रेमी गण सकता है
बलिदानों के पावन पथ पर
बस देशभक्त बढ़ सकता है


क्या है आजादी का मतलब
जन मन को ये भान रहे
झंडा ऊंचा रहे हमारा
ऊंची सदा तिरंगा शान रहे


रमाकांत सोनी नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ