नीतीश सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले सीबीआई छापे
पटना। बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही हैं जहां विधानसभा में नयी सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले आरजेडी के कई नेताओं के घर सीबीआई की रेड पड़ी है। सीबीआई की रेड के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है। शक्ति परीक्षण से पहले लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से सांसद अशफाक करीम और पार्टी के एमएलसी सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंह के आवास पर अहले सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा। सीबीआई ने आज इन दोनों नेताओं के पटना ठिकाने पर छापेमारी की है। इसके साथ ही आरजेडी के राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के मधुबनी स्थित आवास और अशफाक करीम के कटिहार स्थित ठिकानों पर भी रेड की। जांच एजेंसियों की रेड राजद के पूर्व डस्ब् सुबोध राय के आवास पर भी जारी है। इस पूरे मामले पर एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। वो मानहानि का केस करेंगे। राजद के एमएलसी सुनील सिंह ने अपने और अपने दल के अन्य सदस्यों के ठिकाने पर चल रही इस कारवाई पर सवाल उठाया है। सुनील सिंह ने छापेमारी के दौरान मीडिया के सामने आकर कहा कि आज ही का दिन इस कार्रवाई के लिए क्यों चुना गया, ये सब लोग समझ रहे हैं। आज जब बिहार विधानसभा में बिहार सरकार अपना बहुमत साबित करने वाली है तब यह कार्रवाई सरकार को डराने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com