ऋषि सुनक ने कहा, जानसन ने संदेश का नहीं दिया जवाब
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने दावा किया है कि पिछले महीने कैबिनट से इस्तीफा देने के बाद से निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उनके किसी भी मैसेज या कॉल का जवाब नहीं दिया है। सुनक का यह दावा दोनों के बीच तनाव को दर्शाता है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस आमने-सामने हैं। सुनक से दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सवाल किया गया था कि क्या हाल के सप्ताह में उनकी जॉनसन से बात हुई है। प्रत्येक उम्मीदवार के साथ अलग-अलग एक प्रश्न सत्र के दौरान द डेली टेलीग्राफ की एसोसिएट संपादक कैमिला टोमिनी ने मॉडरेटर के रूप में सुनक से चल रही संसदीय जांच पर उनके विचार पूछे। सुनक से पूछा गया कि क्या जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट में कोविड के नियम तोड़ने वाली पार्टियों को लेकर संसद को गुमराह किया था। सुनक ने इसे लेकर जवाब दिया कि यह एक संसदीय प्रक्रिया है, सरकारी प्रक्रिया नहीं है और मैं सही फैसले लेने के लिए सांसदों की समिति (कॉमन प्रिविलेज कमिटी) का पूरा सम्मान करता हूं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com