मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदेंगे एलन मस्क
वॉशिंगटन। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर खरीदने वाली डील को कैंसिल किया था। अब एलन मस्क दुनिया के फेमस फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने के मूड में दिख रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक ट्वीट में दी। मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं। आपका स्वागत है। हालांकि उनके इस ट्वीट पर संशय की स्थिति बनी है। दरअसल मस्क अपने ट्वीट्स को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है। लेकिन इस खबर के संकेत ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खेमे में खलबली मचा दी। हाल के वर्षों में क्लब द्वारा खराब प्रदर्शन के कारण मैनचेस्टर यूनाइटेड के मौजूदा अमेरिकी मालिक ग्लेजर इसे छोड़ने की सोच रहे हैं। मस्क के ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं। इसी क्रम में एक ट्विटर यूजर्स ने पूछा, क्या आपको सच में लगता है कि वह मैनचेस्टर को खरीदना चाहते हैं? या सिर्फ बकवास है। ट्विटर पर टेस्ला के सीईओ की कानूनी लड़ाई का जिक्र करते हुए, एक यूजर ने मस्क पर निशाना साधा और उस सौदे की ओर इशारा किया जो अमल में नहीं आया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com