जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोरोना संक्रमित
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। किशिदा एक हफ्ते से छुट्टी पर थे। उन्हें काम फिर से शुरू करना था। मिली जानकारी के मुताबिक, फुमियो किशिदा को शनिवार को खांसी आ रही थी और बुखार भी हुआ था, जिसके बाद रविवार सुबह उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। दोपहर को जब रिपोर्ट आई तो उन्हें कोरोना संक्रमित बताया गया। यह जानकारी कैबिनेट के एक प्रवक्ता ने दी।जापान में कोरोनो वायरस संक्रमण के रिकार्ड मामले सामने आए हैं, जो दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के व्यवसायों को प्रभावित करता है। हालांकि मौतें अपेक्षाकृत कम हुई हैं और व्यवधान कुछ अन्य उन्नत अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में मामूली रहे हैं। जापान की अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में सालाना 2.2 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। अधिकारियों ने महामारी के दौरान चीन और अन्य देशों में इस्तेमाल किए जाने वाले सख्त लाकडाउन से परहेज किया है, जो संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के व्यापक उपयोग पर निर्भर है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com