पाकिस्तान में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन
कराची। पाकिस्तान में बिजली की लगातार बढ़ती कीमतों से भड़के हुए लोगों ने कराची सहित कई शहरों में अपना गुस्सा खुलकर जताया और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कराची के कोरंगी जिले में के-इलेक्ट्रिक के कार्यालय पर धावा बोल दिया और कराची के इलाकों में बिजली की बढ़ती हुई दरों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने कराची के इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया और के-इलेक्ट्रिक ऑपिस के फर्नीचर को भी तोड़ दिया। बढ़ते हुए बिजली बिल और ज्यादा समय तक हो रही बिजली कटौती ने लोगों को कराची शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। बिजली की कीमतों के बढ़ने से नाराज कई प्रदर्शनकारियों ने बैरियर लगाकर और टायर जलाकर सड़कों पर ट्रैफिक को रोक दिया। इन लोगों का कहना है कि बढ़ी हुई बिजली की दरें उनकी क्षमता से बाहर हैं। पाकिस्तान में बिजली की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पेशावर में भी कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे। लोगों ने इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के कार्यालय के सामने जमा होकर अपना विरोध जताया था। पाकिस्तान में बिजली की संकट लगातार बना हुआ है। पिछले महीने प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा था कि संघीय सरकार देश के सामने आने वाले बड़े ऊर्जा संकट को खत्म करने के लिए ठप पड़े बिजली संयंत्रों को फिर से चलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com