बिहार के मुख्यमंत्री से औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज कोलने की माँग |
औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद,(दिव्य रश्मि)।जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से औरंगाबाद जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है। इस संदर्भ में पूर्व अध्यक्ष कौशलेंद्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि पिछले कुछ माह से औरंगाबाद जिला के लिए बहुत सी चर्चायें हुई लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधी बहुत ही गहरी राजनीति हुई। जिसका नतीजा यह हुआ कि औरंगाबाद जिला में अभी तक एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं खुल पाया। औरंगाबाद की जनता ने अब चिन्हित कर लिया है कि मेडिकल कॉलेज रोकवाने वाले कौन-कौन हैं। उन नेता से जनता चुनाव में हिसाब लेगी।मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए यह भी कहा कि औरंगाबाद जिले में मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए। यह जिला शुरुआती दौर से ही पिछड़ा जिला है।अगर यहां मेडिकल कॉलेज खुल जाता है तो यहां की जनता आपको दुआ देगी तथा जिले का विकास होगा।औरंगाबाद के जो विद्यार्थी बाहर जाकर मेडिकल की शिक्षा लेते हैं वे यहीं जिला में पढ़ सकें ऐसा यहाँ के जनता की राय है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com