यूएई में कैप्टन आईशा मुस्लिम देशों के लिए बन रहीं प्रेरणा
अबू धावी। कुछ मुस्लिम देशों में जहां महिलाओं पर तमाम प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं और उन्हें घर में कैद रहने को मजबूर किया जा रहा है तो वहीं कुछ ऐसे भी मुस्लिम देश हैं जहां महिलाएं कामयाबी की नई उड़ान भर रही हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की कैप्टन आइशा अल मंसूरी उन्हीं महिलाओं में से एक है। दरअसल, आइशा अल मंसूरी एक वाणिज्यिक एयरलाइन में संयुक्त अरब अमीरात की पहली महिला अमीराती कप्तान बन गई हैं। कैप्टन आइशा अल मंसूरी को हाल ही में एतिहाद के क्रू ब्रीफिंग सेंटर में हुए एक समारोह में उनके परिवार और साथियों की मौजूदगी में कमान सौंपी गई थी। 33 वर्षीय आइशा अक्टूबर 2007 में एतिहाद के कैडेट पायलट कार्यक्रम में शामिल हुईं। तब उनके बैच में यूएई से केवल दो महिलाएं ही शामिल थीं। 2010 में उन्होंने सफलतापूर्वक कार्यक्रम से स्नातक किया और अम्मान, जॉर्डन के लिए एयरबस ए 320 पर अपनी पहली फ्लाइट उड़ाई। धीरे-धीरे वह सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं और आज इस बुलंदी पर पहुंच गईं हैं। आइशा सुपरजंबो यात्री विमान एयरबस ए-380 को उड़ाने वाली संयुक्त अरब अमीरात की पहली महिला नागरिक थीं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com