जर्मनी में हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन
बर्लिन। जर्मनी ने दुनिया की पहली हाइड्रोजन ऊर्जा से संचालित होने वाली ट्रेनों का उद्घाटन किया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस शुरुआत के साथ ही सरकार ने पर्यावरण को संरक्षित करने वाली यात्राओं के दरवाजे खोल दिए हैं। ब्रेमरवोर्दे, लोअर सैक्सोनी इलाके में 14 कॉर्डिला आईलिंट ट्रेन फ्यूल सेल प्रोपल्शन तकनीक से चलेंगी। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इसे मामले में रेलवे मालिकों और अल्सटम के बीच यह ट्रेनें बनाने के लिए 93 मिलियन यूरो का समझौता हुआ है। यह कार्बन उत्सर्जन रहित यातायात सतत पोषणीय भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सबसे जरूरी लक्ष्य है। इन 14 में से 5 ट्रेनों ने 25 अगस्त को अपनी यात्रा शुरु की। यह रेलगाड़ियां इस साल के अंत तक 15 डीजल रेलगाड़ियों की जगह लेंगी। केवल एक किलो हाइड्रोजन ईंधन करीब 4.5 किलोग्राम डीजल ईंधन के बराबर ऊर्जा देता है।
यह हाइड्रोजन से चलने वाली रेलगाड़ियां 100 किलोमीटर तक चलने वाली डीजल की रेलगाड़ियों की जगह लेंगी जो हैंबर्ग के पास कुक्सहाफन, ब्रेमरहाफन, ब्रेमरवोर्दे और बुक्सटेहूडशहरों को जोड़ती हैं। इस प्रोजक्ट में एल्बे- वेसर रेलवे एंड ट्रांसपोर्ट बिजनेस और द गैस एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिंडे भी शामिल हैं जो इन रेलगाड़ियों को चलाने के लिए जिम्मेदार होंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com