Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

खुब लिखो मेरे देश के पत्रकार

खुब लिखो मेरे देश के पत्रकार

खुब लिखो मेरे देश के पत्रकार,
कर दो उजागर भ्रष्टाचार,
चलाओ कलम अराजकता पर,
बदल डालो निकम्मी सरकार।
      खुब लिखो मेरे देश के...।

उठाओ कलम बढ़ती महंगाई पर,
लिखो हिन्दु,मुस्लिम,सिख ईसाई पर,
लिख लो सीमा पर बढ़ती तकरार,
लिखो जन-जन में बढ़ता प्यार। 
     खुब लिखो मेरे देश के...।

लिखो गरीबी, बेरोजगारी पर,
लिखो नक्सली,रंगदारी पर,
नहीं गिड़गिड़ाओ किसी के सामने,
लिखो जनता का हाल,सरोकार।
      खुब लिखी मेरे देश का...।

लिखो हिन्दु-मुस्लिम लडाई पर,
लिखो भारत की जग- हंसाई पर,
करो उजागर आंतकवाद को,
लिखो तुम पुलिस का अत्याचार।
      खुब लिखो मेरे देश के...।

लिखो देश के साहित्य का हाल,
लिखो तुम भारत का भाल,
चलाओ कलम कला-संस्कृति पर,
लिखो देश का भविष्य,संस्कार। 
      खुब लिखो मेरे देश के...।

पत्रकारिता को एक मिशन मानो,
इसे कभी नौकरी नहीं जानो,
करो सरकारी कुव्यवस्था पर प्रहार,
बनकर एक सजग कलमकार।
       खुब लिखो मेरे देश के...।

पत्रकारिता में तुम रूको नहीं,
जीवन में कभी झुको नहीं,
नहीं कभी किसी से डरो,
नहीं कभी तुम हिम्मत हार।
      खुब लिखो मेरे देश के...।
          -----0-----
     अरविन्द अकेला,पूर्वी रामकृष्ण नगर,पटना-27
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ