आ गया रक्षा का बंधन
आ गया रक्षा का बंधन,
रक्षाबंधन का अनुपम त्योहार,
बहना बाँधती राखी भैया को,
भाई देता आशीष हजार।
आ गया रक्षा का बंधन...।
यह अनुपम संस्कार सनातन का,
इसमें छिपा पवित्र सद्विचार,
भाई-बहन के रिश्तों को यह जोड़ता,
देता रिश्तों को पवित्र आधार।
आ गया रक्षा का बंधन... ।
कुमकुम,चंदन,इस पर्व को भाते,
राखी कलाई की शोभा बढ़ाते,
आज खुश है देवों का देवलोक,
देखकर भाई-बहन का प्यार।
आ गया रक्षा का बंधन...।
राखी सिर्फ धागा नहीं है,
इसमें छिपा उत्तम संस्कार,
भाई देता एक बचन बहना को,
तेरी रक्षा का लेता हूँ मैं भार।
आ गया रक्षा का बंधन...।
आज खुश सभी भाई-बहना,
दोनों समाज के रत्न व गहना,
भाई-बहन को खुश रखना हे ईश्वर,
देना दोनो को खुशियाँ बेशुमार।
आ गया रक्षा का बंधन...।
आज अनुपम कलाई है भाई का,
अनुपम लग रहा अपना घर-द्वार ,
आज हर्षित सपरिवार हमारा,
हर्षित यह सारा संसार।
आ गया रक्षा का बंधन...।
-----0----
अरविन्द अकेला,पूर्वी रामकृष्ण नगर,पटना-27हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com