चीन-ताइवान विवाद में कूदा पाकिस्तान
इस्लामाबाद। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव में अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन के सर्वकालिक दोस्त पाकिस्तान ने चीन की एक-चीन नीति को अपना समर्थन दिया है। अमेरिका में उप-राष्ट्रपति के बाद सबसे बड़ी नेता नैन्सी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा कर ताइवान के लोकतंत्र के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता दोबारा मजबूत की है। इससे चीन भड़क गया है। चीन को लगता है कि यह चीन की एक-चीन नीति का उल्लंघन है। लेकिन अमेरिका ने कहा है कि यह यात्रा स्वशासित द्वीप को लेकर उसकी लंबे समय से चली आ रही नीति से अलग नहीं है। चीन की संप्रभुता और सीमाई संप्रभुता के लिए समर्थन देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने लिखा, पाकिस्तान ताइवान जलडमरू में बन रहे हालात से गंभीर रूप से चिंतित है। साथ ही इसमें कहा गया कि पाकिस्तान चीन की एक-चीन नीति के साथ है और इसके लिए मजबूती से प्रतिबद्ध है। पूर्वी यूरोप में बने हालात और इसके प्रभावों की बात करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालयन ने कहा कि दुनिया पहले ही सुरक्षा का खतरा देख रही है और अंतरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा के लिए इसके अस्थिर करने वाले प्रभाव हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com