दो सौ करोड़ की ठगी में जैकलीन आरोपी
नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया गया है। सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली की एक कोर्ट में दाखिल की गई सप्लिमेंट्री चार्जशीट में एक्सट्रेस को आरोपी बनाया गया है। ईडी इस उगाही मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है। इससे पहले ईडी ने एक्ट्रेस की संपत्ति कुर्क की थी और उससे पूछताछ भी की थी। ईडी ने अप्रैल में च्डस्। के तहत एक्ट्रेस की 7 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों के परिवार को कथित तौर पर ठगकर लिये 200 करोड़ रुपये में से एक्ट्रेस को 5,71 करोड़ रुपये के गिफ्ट्स दिए थे। फर्नांडिस एक श्रीलंकाई नागरिक हैं और उन्होंने 2009 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी। ईडी ने इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल शामिल है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com