ब्रिटेन में वीजा नीति बदलने से भारतीय छात्र भी खुश
लंदन। ब्रिटेन में ‘प्रियोरिटी’ और ‘सुपर प्रियोरिटी’ वीजा की शुरुआत हो चुकी है। अब भारत सहित 50 शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों के छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। ब्रिटेन और भारत के मंत्रियों के साथ बैठक में एक नई उम्मीद दिखाई दी है, आने वाले समय में दुनिया भर के बेहतरीन और प्रतिभाशाली स्नातकों को उनके करियर के लिए आकर्षित करेगा। प्रियोरिटी वीजा सर्विस के लिए 500 पाउंड (47 हजार रुपये) देने होंगे। जबकि सुपर प्रियोरिटी वीजा के लिए 800 पाउंड (75 हजार रुपये) की फीस रखी गई है। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड किंगडम ने अब भारतीय छात्रों के लिए प्रायोरिटी और सुपर प्रायोरिटी वीजा उपलब्ध करा दिया है। एलिस ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए यूके जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए एक अपडेट में कहा, “ये हाई डिमांड थी। हम आपको आवश्यक दस्तावेज के साथ जल्द से जल्द अपने वीजा के लिए आवेदन करने की सलाह देते हैं।” उन्होंने ट्विटर पर कहा, “अगर आप चाहते हैं, तो आप प्राथमिकता वाले वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये आपको लगभग पांच दिनों के टर्नअराउंड के साथ मिलता है। या इससे भी जल्दी एक सुपर प्रायोरिटी वीजा है, जो दो दिन में मिल सकता है।” ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ‘वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम लगभग 15 दिनों में वीजा अनुरोधों का निपटारा कर रहा है। भारतीय छात्र टैलेंटेड होते हैं। अगर आप यूके आना चाहते हैं, तो अभी आवेदन करें। दस्तावेजीकरण ठीक से प्राप्त करें।’
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com