पार्थ चटर्जी का ईडी के सामने चैंकानेवाला कबूलनामा
कोलकाता। ईडी को बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी तथा उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के फ्रीज बैंक अकाउंट में आठ करोड़ रुपये का पता चला है। ईडी रुपयों के लेन-देन के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। इसके अलावा आज पार्थ ने कहा कि वक्त बताएगा कि किसने षड्यंत्र किया है। जब्त रुपये उनका नहीं है। उन्होंने ईडी की पूछताछ में बड़ा खुलासा भी किया है। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को आज फिर मेडिकल जांच के लिए जोका स्थित ईएसआइ अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के गेट पर पूछे जाने पर पार्थ ने कहा कि वक्त बताएगा कि किसने षड्यंत्र किया है। जब्त रुपये उनका नहीं है। वहीं दूसरी ओर ईडी ने पार्थ चटर्जी तथा अर्पिता मुखर्जी के कई बैंक खातों को फ्रीज किया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com