देव के उपरदाहा में वृक्ष कांवर यात्रा निकाली गई
औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद(दिव्य रश्मि) देव प्रखंड के ग्राम उपरदाहा के गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट,औरंगाबाद के तत्वावधान में सहायक ट्रस्टी नवनीत कुमार के नेतृत्व में वृक्ष कांवर यात्रा धूमधाम से निकाली गई। मुख्य अतिथि के रूप में राजदेव पाल एवं भूपेश कुमार यादव ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई ।
संबोधन के क्रम में कहा कि वृक्ष कंवर यात्रा का मूल उद्देश्य यही है कि आज जलवायु का असंतुलन हो गया है उसे पटरी पर लाने वास्ते वृक्ष लगाने एवं वृक्ष बचाने की आवश्यकता है। आज बिहार सरकार का नवगठित कैबिनेट ने भी जल जीवन हरियाली कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है। उसके निमित्त भी यह कार्यक्रम सभी पहलुओं से सुदृढ़ एवं महत्वपूर्ण है। वृक्ष कांवर यात्रा से लोगों में वृक्ष लगाने एवं संरक्षण करने की जागृति आएगी।चिन्हित जगह एवं विद्यालयों में वृक्षारोपण भी किया गया।आज के वृक्ष कांवर यात्रा में राजेंद्र शर्मा,अखिलेश पाल, सीताराम पाल,कृष्णा पाल,सूरजमल पाल, देवेंद्र पाल,उपेंद्र पाल,जयराम पाल,देसी पाल, नरेश पाल,उज्जैन पासवान,विष्णुपद पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com