भ्रष्ट डॉक्टरों को समर्पित,
नफरत होने लगी, धरती के भगवानों से,
दवा के नाम पर खुली, मौत की दुकानों से।
करते हैं ईलाज मरीज का, औकात देखकर,
खाँसी का ईलाज करते, टी बी की पहचान से।
हर जाँच में कमीशन, करें दवा में भी कमाई,
अस्पताल की पहचान बनी, होटल दुकान से।
अब करने लगे विज्ञापन वह, लेने लगे ठेके,
लूटने लगे मरीज को, ऑपरेशन के नाम से।
था दर्द गैस का पेट में, दिल का बता दिया,
स्टन्ट भी डाल दिये, उस डॉक्टर ने शान से।
अहसान कर दिया मरीज पर, जान बचा दी,
जान की कीमत चुकानी पडी, बिके मकान से।
खो गया मासूम बचपन, वो गिनती गिना रहे,
होने लगी पहचान अब, शैतान के नाम से।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com