सेना का हेलिकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच अधिकारियों समेत सभी सवार मारे गये
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में इस हेलीकॉप्टर का मलबा लासबेला जिले के मूसा गोथ में मिला है। घटना में लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली जो बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे और उनके साथ सवार सभी 5 अधिकारियों और सैनिकों की मौत हो गई। पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के मीडिया विंग ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार खराब मौसम के कारण दुर्घटना हुई है। बाढ़ राहत अभियान में जा रहे इस हेलीकाप्टर में पायलट मेजर सैयद, सह-पायलट मेजर तलहा, तटरक्षक बल के महानिदेशक ब्रिगेडियर अमजद, इंजीनियर ब्रिगेडियर खालिद और चीफ नाइक मुदस्सिर शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि इस हेलीकाप्टर ने सोमवार शाम पांच बजकर 10 मिनट पर लासबेला के शहर उथल से उड़ान भरी थी जिसके बाद इसे कराची में उतरना था लेकिन खराब मौसम के वजह से हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क टूट गया था। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद ने मंगलवार को इस घटनाक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन पर दी। शरीफ ने इस हादसे पर दुख जताया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, ये पाकिस्तान के लिए काफी दुखद खबर है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com