Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बद्रीधाम में टूटा आस्था का रिकार्ड

बद्रीधाम में टूटा आस्था का रिकार्ड

चमोली। उत्तराखंड में भले ही माॅनसून के सीजन में आसमान से आफत बरस रही हो, लेकिन आस्था का आलम यह है कि चार धाम यात्रियों ने नया रिकाॅर्ड बना दिया है। 8 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुले थे, जिसके बाद धाम में तीर्थ यात्रियों का लगातार जमावड़ा लगा रहा और बारिश से पहले यात्रा के पीक पर हर दिन यहां 15 से 20,000 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। अब नया रिकाॅर्ड जो बना है, उसके मुताबिक अगस्त के महीने में ही 11 लाख तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं और केदारनाथ धाम में करीब साढ़े दस लाख।

24 अगस्त 2022 तक चारों धामों में इतने तीर्थयात्री पहुंचे हैं। बद्रीनाथ में 11,03,760, केदारनाथ में 10,43,512, गंगोत्री में 4,76,506, यमुनोत्री में 3,66,899 और हेमकुंड साहिब में 1,597,2 तीर्थयात्री। यानी करीब 30 लाख श्रद्धालु अगस्त के तीसरे सप्ताह के खत्म होते चार धाम पहुंच चुके हैं। खास तौर से बद्रीनाथ और केदारनाथ में बड़े आंकड़े सामने आए हैं। 2019 में बद्रीनाथ में पूरे 6 महीने की यात्रा में लगभग 10 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे। 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से यात्रा बाधित रही थी। 2022 में जब यात्रा शुरू हुई तो अगस्त माह में ही कुल यात्रियों के पुराने रिकाॅर्ड टूट गए हैं। लगभग यही हाल केदारनाथ के आंकड़ों को लेकर भी है। माॅनसून के दौरान भी बद्रीनाथ धाम में लगभग 3000 यात्री औसतन हर दिन पहुंचते रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ