अटल को भारतीय जन महासभा ने किया नमन
भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं समस्त देशवासियों को दी है। स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर श्री पोद्दार ने पड़ोसी देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब भारत 1962 का भारत नहीं है, बल्कि 2022 का भारत है। कोई भी देश अब भारत की ओर आंख उठाने का साहस नहीं करें। वर्ना उनको मुंहतोड़ जवाब देने का साहस और शक्ति दोनों भारत में है।
भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी को आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की श्री पोद्दार ने दिवंगत नेता को यादकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। अटल जी के योगदान को देखते हुए साल 2015 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण श्भारत रत्नश् से सम्मानित किया गया था। वाजपेयी जी बहुत अच्छे वक्ता थे और उनकी भाषण शैली बहुत अच्छी थी। वह श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर लेते थे। वह एक कवि, और पत्रकार भी थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा शिक्षा, समाज, भाषा और साहित्य पर जोर दिया था। वह बीजेपी के संस्थापकों में एक थे। वाजपेयी जी 1957 में पहली बार जनसंघ के टिकट पर बलरामपुर संसदीय सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। 1996 से 2004 तक वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। 1996 में 13 दिन के लिए, फिर 1998 में 13 महीने के लिए और 1999 से 2004 तक पूरे पांच साल के लिए वह प्रधानमंत्री रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com