अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह का कहर जारी,महिलाओं को नंगा कर पीटा|
देवरिया (उत्तर प्रदेश)से सुरेश चंद्र पांडे उर्फ त्यागी की रिपोर्ट।
वघौचघाट(देवरिया) अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह का ताण्डव जारी है। महिलाओं सहित युवक को लहूलुहान कर जानलेवा हमला किया गया है।
वताया जाता है कि दिनांक 6-8-22को शायं 4वजे दीपू तिवारी पिता वशिष्ठ तिवारी गोबर फेंक कर वापस लौट रहा था कि अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह के शूटर प्रभुनाथ तिवारी पिता ब्रह्मा तिवारी आदि सभी प्रतिवादी एक राय वना कर गोलवंद होकर सूचक वशिष्ठ तिवारी पिता गंगाधर तिवारी के लड़के दीपू तिवारी पर जान लेवा हमला कर लाठी डंडे एवं लोहे के राड से वुरी तरह पीटाई कर दिया जिससे दीपू तिवारी का शिर फट गया और वह वेहोश हो गया।घायल दीपू को बचाने आए परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी, डंडा एवं लोहे के राड से वुरी तरह पीटाई कर दिया जिसमें सूचक कीपत्नी मुन्नी देवी के वाए हाथ एवं पुत्री सुषमा के दो दांत टूट गए और खुशी को अर्ध्दनग्न कर सामूहिक अश्लील हरकतें कर मानवता को शर्मशार कर हमलावार जाते जाते सूचक को सपरिवार जान से मारने की धमकी दी है।
सनद रहे कि पुलिस थाना वघौचघाट जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) द्वारा उक्त मामले में अपराधिक वाद सं128/22धारा142,145,323,325,334,504306एवं307भा द वि के तहत एफआईआर दर्ज कर प्रभु नाथ तिवारी वो शंभूनाथ तिवारी दोनों पिता ब्रह्मा तिवारी,सौरभ ऊर्फ चंदन तिवारी पिता प्रभुनाथ तिवारी,दीनेश ऊर्फ मन्नू गुप्ता पिता अमलेश गुप्ता, इन्द्र जीत तिवारी पिता राम आधार तिवारी सभी ग्राम डोमनपुरा थाना वघौचघाट जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) एवं अभय प्रकाश प्रकाश द्विवेदी पिता रमापति धर द्विवेदी ग्राम महुअवा वुजुर्ग थाना वघौचघाट जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) को अभियुक्त वनाया गया है।
वताते चलें कि प्रभु नाथ तिवारी जाली निवास प्रमाण पत्र जारी करा कर अरुणाचल, नागालैंड मणिपुर सहित अन्य प्रान्तों से हथियार का लाइसेंस वनवाकर अपराधियों को मुहैया कराने वाले गिरोह का सरगना रहा है जिसके तहत मुम्बई पुलिस द्वारा अपराधिक वाद सं 377/2005धारा 467,468,471,454,420,120 B भा द वि एवं 3/25आर्मस एक्ट के तहत दायर कर जेल भेजा था जिसकी सुनवाई ब्यवहार न्यायालय मुम्बई में चल रही है। अंतरप्रांतीय अपराधी गिरोह के विरुद्ध पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई भविष्य के गर्भ में है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com