दिल्ली में स्कूलों को लेकर भाजपा व आप नेता भिड़े
नई दिल्ली। दिल्ली में शराब नीति को लेकर शुरू हुई जंग अब स्कूल पर आ गई है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और बीजेपी के नेता गौरव भाटिया इसके चलते दिल्ली की सड़क पर, स्कूल के बाहर एक कैमरे पर तू-तू, मैं-मैं करते दिखाई दिए। आप के सौरभ और बीजेपी के गौरव दोनों ने वीडियो ट्वीट करके एक-दूसरे पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने 500 नए स्कूलों का दावा किया है, लेकिन वो लिस्ट नहीं दे रहे, क्योंकि वो वास्तव में कभी बनाए ही नहीं गए हैं। गौरव भाटिया सौरभ भारद्वाज के निमंत्रण पर एक स्कूल गए। उन्होंने आप सरकार को उनके द्वारा बनाए गए सिंगल स्कूल में ले जाने की चुनौती दी थी। आप प्रवक्ता ने अपना वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि भाजपा नेता ने स्कूल में प्रवेश करने से इनकार कर दिया और भाग गए। वहीं गौरव भाटिया ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भाग केजरीवाल भाग। यह दूसरा स्कूल था जहां आप के प्रवक्ता लेकर गए । वादा 500 स्कूल बनाने का था। पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है। दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हैं अभी बन रहा है। 500 की सूची बार बार मांगने पर भी नहीं दी, खुद देखिए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com