रूस को ईरान से मिले ड्रोन दे रहे धोखा: अमेरिका
वाशिंगटन। यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल के लिए रूस को तेहरान से इस महीने हासिल ईरान निर्मित ड्रोन में तकनीकी समस्या आ रही है। अमेरिका के बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने यह दावा किया है। अधिकारियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर अमेरिकी खुफिया विभाग का आकलन साझा किया, लेकिन उन्होंने ईरानी ड्रोन की ‘विफलताओं’ का विवरण नहीं दिया। अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका का आकलन है कि तेहरान ने सैकड़ों ईरानी मानव रहित ड्रोन (यूएवी) हासिल करने की रूसी योजना के तहत मॉस्को को इस महीने मोहाजर-6 और शहीद श्रंखला के कई यूएवी उपलब्ध कराए हैं।एसोसिएटेड प्रेस’ ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि अमेरिका द्वारा ईरान को रूस को ड्रोन विमानों की आपूर्ति न करने की चेतावनी देने के बावजूद मॉस्को को हाल फिलहाल में तेहरान से सैकड़ों यूएवी हासिल हुए हैं। इन ड्रोन विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में किया जा सकता है। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने सबसे पहले खबर दी है कि रूस को ईरानी ड्रोन के साथ तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि रूसी संचालक इन ड्रोन विमानों के इस्तेमाल की विधि सीखने के लिए ईरान में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो यूक्रेन युद्ध में हवा से सतह पर हमले करने, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध छेड़ने और लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम हैं। बाइडेन प्रशासन ने पिछले महीने उपग्रह से लिये गए कुछ चित्र जारी किए थे, जिनसे संकेत मिला था कि रूसी अधिकारियों ने ईरानी ड्रोन का जायजा लेने के लिए आठ जून और पांच जुलाई को ईरान के काशान वायुसैनिक अड्डे का दौरा किया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com