---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
हम देश का कर्ज चुकायेंगें-
और वंदे मातरम् गायेंगें।।
केसरिया बतलाता पौरुष,
सहज-सरल श्वेत कहता है।
हरा रंग कहती है हरियाली,
चक्र सदा चलता रहता है।।
जो मर मिटे राष्ट्र भक्ति पर-
उनका तो यश हम गायेंगें।।
बस देश मेरा आजाद रहे,
ये शान तिरंगा आन रहे।
रग-रग में देशभक्ति बसे,
आजाद ये हिन्दुस्तान रहे।
इस देश की रक्षा के खातिर-
हम अंतिम मोल चुकायेंगें।।
देश हमारा बस रहे स्वतंत्र,
बलिदानियों ने है दिया मंत्र।
हम रहे न रहे कोई बात नहीं,
पर रहे अक्षुण्ण ये लोकतंत्र।।
कभी पीठ नहीं हम दिखायेंगे,
वंदे मातरम् गायेंगें....गायेंगें।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com