गायत्री परिवार दाउदनगर द्वारा वृक्ष कांवर यात्रा निकाली गयी
औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट,औरंगाबाद के तत्वावधान में गायत्री परिवार दाउदनगर द्वारा वृक्ष कांवर यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टी गौतम के मार्गदर्शन में आयोजित वृक्ष कांवर यात्रा एवं वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ।
संबोधन के क्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज जिस तरह से प्राकृतिक असंतुलन हो गया है उसे संतुलित करने वास्ते वृक्षों की अत्यंत आवश्यकता है। इस कांवर यात्रा से लोगों में जागृति आएगी और वृक्ष लगाने को लोग उत्सुक होंगे। आज के कांवर यात्रा में ललन प्रसाद सिंह,अरुण प्रसाद,विजय सिंह,
संजय कुमार, बलदेव कुमार,पवन कुमार, भागवत यादव, रामबली यादव,महेंद्र यादव, बेसलाल प्रसाद, महेश प्रसाद (परिभ्राजक), उषा देवी,उर्मिला देवी, कमला देवी, विभा देवी, मंजू देवी व तेतरी देवी सहित अन्य उपस्थित थे। कांवर यात्रा के बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया- केरा सोन तट पर, ललन सिंह के निजी जमीन पर सैंकड़ों बृक्ष लगाए गए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com