भारत और ब्रिटेन के संबंधों को और बेहतर बनाएंगे सुनक
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने कहा कि वह भारत और यूनाइटेड किंगडम के संबंधों में बदलाव लाना चाहते हैं। ऋषि सुनक सोमवार को उत्तरी लंदन में कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत नमस्ते, सलाम, केम छो, जैसे अभिवादनों के साथ की।
इस दौरान ऋषि सुनक ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों को टू वे बनाना चाहते हैं, ताकि यूके छात्र और कंपनियां आसानी से भारत पहुंच सकें। उन्होंने हिंदी में बोलते हुए कहा, ‘आप सब मेरे परिवार हो। हम सब जानते हैं कि भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी अहम हैं। हम दो देशों के बीच जीवित सेतु की तरह काम करते हैं। मैं इस रिश्ते में बदलाव लाना चाहता हूं, जिससे हमारी कंपनियों और भारतीय कंपनियों के लिए एक साथ काम करना भी आसान हो। क्योंकि यह सिर्फ एक तरफा नहीं, बल्कि दो तरफा संबंध है।’ ऋषि सुनक ने कहा, ‘हम सभी यूके के लिए भारत में बेतहर माहौल बनाने और काम करने के अवसर के बारे में जागरूक हैं लेकिन हमें उस रिश्ते को अलग तरह से देखने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘हम यहां यूके में भारत से बहुत कुछ सीख सकते हैं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे छात्र आसानी से भारत की यात्रा कर सकेंए और कुछ सीख सकें।’
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com