विघ्नहर्ता मंगलकारी विनायक आओ आनंद करो
गजानंद गौरी सुत प्यारे आकर प्रभु भंडार भरो
यश वैभव गुणों के दाता हे प्रथम पूज्य महाराज
जग की पीर हरो गौरी सुत सफल करो सब काज
रिद्धि सिद्धि लेकर आओ, आओ गजानंद प्यारा
हाथ जोड़कर खड़े स्वामी, सजा दरबार तुम्हारा
एकदंत शक्ति सुवन सिर पर धर दो हाथ प्रभु
सिद्ध करो कारज विनायक हरो सब संताप प्रभु
आठों याम कृपा बरसाओ हे गजानंद महाराज
सच्चे मन से जो ध्याये प्रभु रखना सब की लाज
गौरी नंदन सुखदाता प्रभु देव खड़े जयकार करें
कैलाशपति पुत्र दुलारे कृपा निधि भंडार भरे
कीर्ति पताका नभ मे छाये सुख वैभव घर में आए
गजानंद का ध्यान धरे, सब कारज सिद्ध हो जाए
अष्टाविनायक हे लंबोदर मूषक हो असवार प्रभु
चमका दो भाग्य सितारे, खुशियों के अंबार प्रभु
झूम झूम कर नाचे गाए ले गणपति देवा पालकी
जय जयकार लगाते सारे मां पार्वती के लाल की
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com