जम्होर के खेल मैदान में एकल विद्यालय द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद (दिव्य रश्मि)।सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर के इंटर विद्यालय के खेल मैदान में एकल विद्यालय प्रणीत अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ,जम्होर संच के अध्यक्ष नवनीत कुमार,
अभियान प्रमुख अनंत कुमार सिंह,ग्राम स्वराज मंच योजना प्रमुख नंदकिशोर सिंह, प्राथमिक शिक्षा प्रमुख पूनम देवी,संच प्रमुख शत्रुघ्न कुमार एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया। संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी। साथ ही साथ शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक ज्ञान में अभिवृद्धि होगी ।खेल प्रतियोगिता से उनमें निखार एवं सम्यक प्रतिभा का विकास होगा।आज के कार्यक्रम में राम ध्यान प्रसाद, अशोक प्रसाद शौंडिक, विद्यालयी बच्चे,शिक्षक शिक्षिकाएं सहित अन्य उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com