भावी सैनिकों को कोटद्वार में मोदी रसोई खिला रही भोजन
कोटद्वार। उत्तराखंड से हर साल सेना में सैकड़ों की संख्या में युवा भर्ती होते हैं। इस क्रम में इन दिनों कोटद्वार में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। आर्मी में जाकर देशसेवा करने का जुनून लिए हजारों युवा इसके लिए कोटद्वार पहुंचे हैं। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से आए इन युवाओं को रहने-खाने आदि में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। युवाओं को इस समस्या से बचाने के लिए कोटद्वार के स्थानीय लोगों ने मोदी-रसोई नाम के कैम्प की शुरुआत की है। यहां सेना भर्ती में आए युवाओं को मुफ्त भोजन के साथ-साथ रहने की भी सुविधा मिल जाती है। कोटद्वार के युवाओं के लगाए इस कैम्प में सबको स्वच्छ और पौष्टिक खाना परोसा जाता है। साथ ही उनके रहने का इंतजाम भी किया जाता है। सेना भर्ती ग्राउंड के पास ही मोदी रसोई कैम्प लगा है, जहां दिन-रात निःशुल्क खाना परोसा जाता है। युवाओं की इस मुहिम में स्थानीय लोग भी हिस्सा ले रहे हैं। बीते दिनों लैंसडौन विधायक दिलीप रावत भी कैम्प में पहुंचे और युवाओं को खाना परोसा। भाजयुमो नगर अध्यक्ष अतुल डोबरियाल ने बताया कि यह मुहिम पांच साल पहले शुरू की गई थी। इस कैम्प में 400 से 500 युवाओं के रहने की व्यवस्था की गई है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com