सब शिक्षक के नाम
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र'अणु'
----------------------------------------
जितना भी है सरकारी काम,
हुआ है सब शिक्षक के नाम,
अरे!राम-राम..अरे!राम-राम।१।
निकलता रोज ऐसा फरमान,
जिससे की शिक्षक हो परेशान,
भुलकर सब दया,धर्म,इमान
कि इसे कर रखो बदनाम।२।
हो जनगणना या कही पर वोट,
हो बाढ,महामारी या तो विस्फोट
राशन हो या फिर आपदा का चोट
लगा दो इनको वहाँ सरेआम।३।
आदमी गीनों फिर पशु बेजान
कि कितने मंदिर कब्रिस्तान
कितनी सडके बाजार दुकान
दे दो करने को काम तमाम।४।
कभी दवा तो कभी दो राहत,
पुरी करो जनता की चाहत
रखो रे मुश्तैद,मानो बंधुआ कैद
जो बिना मांगे कुछ दाम।५।
दिखाकर धौंस अफसरशाही,
खुदकी करनेवाने को वाहवाही
जनता की मनचाही आवाजाही
कर के बखेडा तामझाम।६।
ह़ो शिक्षक की रोज परीक्षा,
नारा गुणवत्तापूर्ण है शिक्षा
करो निरीक्षण और समीक्षा
न सहुलियत रहे कुछ इंतजाम।७।
मिटाकर भविष्य पढाई,
परोसो खिचडी फल मिठाई
बताकर होगी शख्त कारवाई
न तो दो मुंहमांगा दाम।८।
हुआ सब अफसर मालामाल,
शिक्षक शिक्षा सब हुआ बेहाल
सरकार बजा बजाकर गाल
करवा रहा 'अणु' से त्राहिमाम।९।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com