लखनऊ में सपा दफ्तर के सामने झंडा-बैनर की दुकानों पर चला बुलडोजर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है। राजधानी लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के सामने स्थित झंडे-बैनर के अवैध दुकानों पर बुधवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बुलडोजर एक्शन के दौरान नगर निगम की टीम के साथ-साथ पुलिस की भी मौजूदगी रही। सपा दफ्तर के पास झंडे-बैनर और टोपी-स्टिकर की इन दुकानों पर हुए बुलडोजर एक्शन को लेकर नगर निगम आयुक्त राजेश सिंह का कहना है कि पिछले 4 महीने से दुकानदारों को दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया था। मगर इन लोगों ने एक न सुनी। इसके बाद जुर्माने की नोटिस भी दी गई थी, मगर फिर भी लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा। इसके बाद आज इन अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। दरअसल, सपा दफ्तर के सामने कई सालों से राजनीतिक पार्टियों के झंडे- स्टिकर और बैनर की दुकानें लगी हुई थीं। अब नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में भी रोष देखने को मिल रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com