सिरीष के राम प्रसाद सिन्हा कन्या विद्यालय में अमृत महोत्सव का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद बारुण प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत भोपतपुर के दुर्गा क्लब के मैदान में राम प्रसाद सिन्हा कन्या विद्यालय द्वारा अमृत महोत्सव के निमित्त वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बारुण प्रखंड के प्रमुख धनिक लाल मंडल,उप प्रमुख प्रतिनिधि विजयलाल, मुखिया प्रभावती देवी, मुखिया प्रतिनिधि डॉ कमलेश,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार, सरपंच नीलम देवी, सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कुमार गुप्ता,पंचायत समिति सदस्य बलजीत सिंह,सामयिक साहित्य संवाद के संयोजक सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक समरसता एवं भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों में बौद्धिक विकास,शारीरिक मानसिक व बौद्धिक ज्ञान की वृद्धि समुचित रूप से होती हैं साथ ही साथ रामप्रसाद सिन्हा कन्या विद्यालय ने वर्तमान परिवेश में पूरे जिले में सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। इसका श्रेय यहां के शिक्षक व प्रबंध समिति को जाता है कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन समाजसेवी रामनरेश शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य, मृत्युंजय शर्मा ने करते हुए कहा कि पिछले 21 अगस्त को संस्कार भारती द्वारा आयोजित बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में इस विद्यालय ने हिस्सा लिया और वहां से पुरस्कृत भी हुए। मौके पर पूर्व मुखिया रविंद्र भगत,शिक्षक अजीत सिंह दीपक कुमार, डॉक्टर एल शर्मा,वीरेंद्र मिश्रा राम रूप मेहता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com