बादल फटने से तपकेश्वर महादेव मंदिर पानी से घिरा
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड में शनिवार तड़के बादल फटने की घटना हुई. जिले के सरखेत गांव में आज तड़के 2ः45 बजे स्थानीय लोगों ने बादल फटने की सूचना दी। सूचना पाकर राज्य आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने कहा, गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया, जबकि कुछ ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली है.ष् कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून में प्रसिद्ध तपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने उफान पर है, जिससे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और तपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है। मंदिर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी ने कहा, भगवान की कृपा से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस बीच, भारी बारिश के कारण आज सुबह जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा कस्बे में माता वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र के पास अचानक बाढ़ आ गई। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई है। उधर, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा, भारी बारिश के मद्देनजर कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को ऊपर की ओर जाने से रोक दिया गया है. नीचे आने वाले तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही है। पुलिस और सीआरपीएफ को पहले ही तैनात कर दिया गया है। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com