माता पिता की मुस्कान है पुत्री
जहानाबाद । राष्ट्रीय पुत्र पुत्री दिवस पर भारतीय विरासत संगठन के अध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि माता और पिता के लिए पुत्र एवं पुत्री मुस्कान व महत्वपूर्ण भविष्य है । राष्ट्रीय पुत्र और पुत्री दिवस उन लोगों द्वारा खुशी से मनाया जाता है जिनके बेटे और बेटियां हैं जो अनिवार्य रूप से बेटियों वाले परिवारों में किसी न किसी रूप में उत्सव का कारण बनते हैं। यह दिन बेटों और बेटियों को सम्मानित करने और परिवार के लिए वे जो कुछ भी करते हैं उसकी सराहना करने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्रीय पुत्र और पुत्री दिवस प्रथम बार 11 अगस्त 1988 को ब्रिटिश , कोलंबिया , कनाडा एवं नानाइमो में मनाया गया था। ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा से प्रकाशित नानाइमो ( दैनिक समाचार ) के 12 अगस्त 1988 में राष्ट्रीय पुत्रपुत्री दिवस व नेशनल सन डॉटर डे प्रकाशित किया गया था। सेंट जोसेफ़ न्यूज़-प्रेस व गजट के 20 अगस्त 1944 में , 1936 में, जे हेनरी ड्यूसेनबेरी ने प्रथम बार संस एंड डॉटर्स डे के विचार के अवलोकन की शुरुआत की गयी थी । मिसौरी में ड्यूसेनबेरी द्वारा सन डॉटर डे प्रारंभ किया गया था। वर्ष 1945 तक, 22 राज्यों में सन डॉटर डे को मनाया जाने लगा था ।, लायंस क्लब और महिला संगठन द्वारा संस एंड डॉटर्स डे आयोजित किया गया । 1972 में, फ्लोरिडा के कांग्रेसी, क्लाउड पेपर ने डेल रियो, टेक्सास के जॉर्जिया पॉल की ओर से संस एंड डॉटर्स डे की स्थापना के लिए 1972 ई. में अनुरोध प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय पुत्र और पुत्री दिवस पर लोग अपने प्यारे पुत्र एवं पुत्री के साथ पारिवारिक कहानियां, उम्मीदें और सपने साझा करते हैं । माता पिता अपने पुत्र व पुत्री के साथ खास और अविस्मरणीय बनाते , कॉल कर याद दिलाने , उपहारों से सरप्राइज देने , जीवन के चेहरे पर मुस्कान लाने में बिताने का संकल्प लेते है । माता पिता का पुत्र पुत्री बहुमूल्य हैं ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com