रिश्ते-नाते-प्यार-वफा सब...
(मनोज कुमार अग्रवाल-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)
देश में अपराध की शैली, तौर-तरीके में बेहद खतरनाक बदलाव आ रहे हैं। अब अपराधी अपने रिश्ते नाते मित्रों और आस पास के परिचितों पर ही हाथ आजमा रहे हैं। उस पर भी दौलत रिश्तों पर भारी पड़ रही है पैसे और सम्पत्ति की भूख ने इंसान को शैतान बना दिया है आधे से अधिक अपराध दौलत की बदौलत हो रहे हैं। लोग गाजर मूली की तरह दौलत हड़पने के लिए भरोसे का कत्ल कर रहे हैं लेकिन अब इससे भी आगे रिश्ते का भी कत्ल कर रहे हैं। एक कलियुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या के लिए पचास लाख की सुपारी दे दी तो कर्नाटक के कलबुर्जी की दो बहनों ने सुपारी देकर अपने उस भाई का कत्ल करा दिया जिसकी कलाई में दो दिन पहले ही राखी बांधी थी।
हावड़ा के एक हत्याकांड का पुलिस ने जब खुलासा किया तो पुलिस भी हैरान रह गई। हत्याकांड में मृतक कारोबारी का वह इकलौता दत्तक पुत्र षडयंत्र कर्ता निकला जिसे बड़े अरमान से पिता ने वंश चलाने के लिए गोद लिया था। उस को सपने में भी गुमान नहीं रहा होगा कि यही बेटा पचास लाख की सुपारी देकर पिता की हत्या करा देगा।हावड़ा जिले के शिवपुर इलाके में एक दत्तक पुत्र ने अपने कारोबारी पिता की संपत्ति को लेकर हुए विवाद में 50 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी। पुलिस ने मृतक के दत्तक पुत्र और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। यह खुलासा उस समय हुआ जब हत्या के मुख्य आरोपित से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। हत्यारोपी ने बताया उसे हत्या के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया गया था।
बता दें कि हावड़ा के शिबपुर थाना क्षेत्र के काजीपाड़ा इलाके में रात करीब नौ बजे अपने फ्लैट में घुसते वक्त शेख तैयब अली (58) नामक एक कारोबारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो कर मौके पर ही गिर गए। इसके बाद तैयब को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उस घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने तैयब के दत्तक पुत्र शेख आकाश अफरीदी और उसके एक साथी सिकंदर शेख को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को जांच में पता चला कि तैयब ने आकाश को गोद लिया है, क्योंकि शादी के बाद लंबे समय बीत जाने के बाद भी उसका कोई संतान नहीं हुआ तो उसने आकाश को गोद ले लिया। कुछ समय बाद तैयब के घर एक बच्चा पैदा हुआ। इसके बाद से ही तैयब की आकाश से दूरियां बढ़ने लगीं। जांचकर्ताओं का कहना है कि आकाश को लगने लगा था कि तैयब की संपत्ति पर अब उसका अधिकार नहीं होगा। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस बात को लेकर आकाश का तैयब से अक्सर विवाद होता था। तैयब की काजीपाड़ा इलाके में कुछ जमीन है। आकाश वहां बाइक शोरूम बनाना चाह रहा था। उसने यह बात अपने पिता को बताई थी, लेकिन तैयब उसे जमीन देने को तैयार नहीं था। इसके बाद उसने अपने पिता को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उसने तैयब को मारने के लिए सिकंदर नाम के एक पहचान वाले को 50 लाख रुपये की सुपारी दे दी। पुलिस को पता चला है कि आकाश का रहन-सहन ठीक नहीं था और वह ऐशो-आराम की जिंदगी जीता था। उसे महंगी बाइक का शौक था। वह अक्सर नाइट क्लबों में भी जाता था। कहा जाता है कि वहीं उसकी सिकंदर से मुलाकात हुई थी।
उधर, आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक पिता के द्वारा अपने बेटे की दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पिता अपने बेटे की बुरी आदतों से काफी परेशान था क्योंकि उसका बेटा परिवार के सदस्यों को परेशान करता था। इस संबंध में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि एक इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतक के पिता और चाचा के साथ एक अन्य व्यक्ति की पहचान हत्या के मामले में आरोपी के रूप में की गई है।
कर्नाटक के कलबुर्जी में एक युवक की हत्या के मामले में उसकी दो सगी बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों बहनों के अपने भाई के साथ मतभेद थे। इसी वजह से दोनों ने मिलकर जुलाई के अंत में अपने भाई की हत्या के लिए चार हत्यारों को सुपारी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बहनों ने पुलिस को बताया कि उनका भाई कथित तौर पर बहुत सख्त मिजाज का था। वह दोनों के निजी जिदंगी में बार-बार दखल देता था। दोनों बहनों की शादी तक टूट गई थी। इससे नाराज बहनों ने भाई को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करादी।
उधर एक अन्य वारदात में एक महिला ने एक लाख की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करा दी। बताया जाता है कि पति की रंगीन मिजाजी और दूसरी महिला से अवैध संबंध और पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने हत्या का षडयंत्र रचा और एक लाख की सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी। इसके लिए पति के दोस्त को ही सुपारी दी और अपने बेटे को भी इस षडयंत्र में शामिल कर लिया। यह सनसनीखेज घटना मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की है। मंडी थाना अंतर्गत ग्राम पतलोना में चार दिन पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यह मामला 26 जुलाई का है।
ऐसा ही एक मामला हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र में सामने आया था। हरियाणा के सोनीपत जिले से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के गांव माछरी के रहने वाले मोहित नाम के एक शख्स ने पारिवारिक कलह और पैसों के लेनदेन के चलते अपने पिता की हत्या करवा दी। उसने दो दोस्तों को अपने पिता राजेंद्र की 7 लाख रुपए में सुपारी देकर हत्या करवा दिया। आरोपी बेटे ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवा दी। बाद में पुलिस ने हत्या की साजिश करने के मामले में पुत्र समेत तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया। समाज में खून के रिश्तों में लगातार अपराधिक वारदातें सामने आ रही है इससे पता चलता है कि आज सम्पत्ति पैसा ही सब कुछ हो चला है समाज में एक के बाद एक खूनी वारदातें सिर्फ सम्पत्ति को लेकर हो रही हैं। पैसे के लिए बाप बेटे परस्पर कत्ल करा रहे हैं पति पत्नी एक दूसरे की जान के ग्राहक बन रहे हैं। पुराने समय में एक कहावत काफी प्रचलित थी बाप बड़ा ना भैय्या सबसे बड़ा रूपया। यह हालात खतरनाक है तथा आने वाले समय में परिवार नाम की संस्था पर गहरा रहे संकट की चेतावनी हैं जरूरत इस बात की है कि समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना पर जोर दिया जाए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com